नमस्कार,
मैं कुशल गुप्ता, PD COMPUTER का Managing Director, आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
साल 2014 में जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की, तब मेरे पास अनुभव भले ही कम था, लेकिन भरोसा और लगन अपार थी। मैंने अपने पिता श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता (PD) जी के सिद्धांतों और मूल्यों को आधार मानते हुए काम करना शुरू किया। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने तकनीकी क्षेत्र में कदम रखा और CCTV तथा सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स के माध्यम से PD COMPUTER को एक नई दिशा दी।
शुरुआत से ही मैंने CP Plus कंपनी के साथ काम किया और उनके साथ भरोसेमंद साझेदारी निभाई। मेरी मेहनत और प्रतिबद्धता को देखते हुए मुझे 2021 में CP Plus का SPP Partner (Authorized Distributor) बनने का गौरव प्राप्त हुआ। आज मैं पूरे बांदा जिले और आसपास के क्षेत्रों में CP Plus उत्पादों की अधिकृत सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ।
मेरा लक्ष्य केवल उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि हर ग्राहक को एक सम्पूर्ण, भरोसेमंद और टिकाऊ सुरक्षा समाधान देना है
आज PD COMPUTER एक ऐसा नाम बन चुका है जिस पर ग्राहक आँख बंद करके विश्वास करते हैं।
मैं अपने ग्राहकों, टीम और परिवार के समर्थन के लिए आभारी हूँ।
आगे भी, हम यही वादा करते हैं – कि आपका विश्वास, हमारी जिम्मेदारी बना रहेगा।
धन्यवाद।